गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में आने वाले टीबी मरीजों की पहचान एक्स-रे मशीन खुद ही कर देगी। मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर दिया गया है। इसके साथ ही अब जिले में तीन डिजिटल एक्स-रे मशीनों में एआई डाला जा चुका है। केंद्र की क्षय रोग उन्मूलन टीम ने सभी जिलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की मदद से क्षय रोगियों की पहचान के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद सबसे पहले एआई की मदद से क्षय रोगियों की पहचान के लिए दो केंद्रों को चिन्हित किया गया था। जिसके बाद शुरुआती चरण में जिला क्षय रोग केंद्र की डिजिटल एक्स-रे मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कराया गया था। प्रदेश में गाजियाबाद पहला जिला है, जहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की मदद से क्षय रोगियों की पहचान की...