गाज़ियाबाद, जून 13 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में शुक्रवार को कमरा नंबर पांच की छत का प्लास्टर गिर गया। इससे एक स्वास्थ्यकर्मी चोटिल हो गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। एमएमजी अस्पताल की इमारत का निर्माण वर्ष 1956 में हुआ था। 69 साल पुरानी इमारत जर्जर स्थिति में है। कई बार पुराने महिला अस्पताल और पुरुष अस्पताल में भी प्लास्टर गिर चुका है। पिछले दिनों एमएमजी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर, सीएमएस कार्यालय की छत भी गिर चुकी है, जिसकी मरम्मत कराकर ठीक करा दिया गया। बता दें कि शासन ने इमारत को निष्प्रयोज्य भी घोषित कर दिया है, लेकिन 166 बेड के अस्पताल को शिफ्ट करने के लिए कोई स्थान नहीं मिलने से मजबूरी में मरम्मत कराकर काम चलाया जा रहा है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कमरा नंबर-पांच की छत का प्लास्टर गिर गय...