गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल के बाद अब महिला अस्पताल ने भी बंदरों और लावारिस कुत्तों को परिसर से हटाने के लिए पत्र भेजा है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि अस्पताल परिसर में बंदरों और कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनका झुंड प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं, तीमारदार और उनके परिजनों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि क्षय रोग अस्पताल के ध्वस्तीकरण के बाद वहां रहने वाले बंदरों और कुत्तों का बड़ा झुंड अब महिला अस्पताल की ओर आ गया है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...