गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में बुधवार को 200 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। शहर विधायक संजीव शर्मा ने टीबी अस्पताल से मोर्चरी तक सीसी रोड का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण से मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर महिला अस्पताल तक ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। सड़क के निर्माण का प्रस्ताव विधायक ने कई महीने पहले भेजा था। इसके बाद से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों ने सड़क की पैमाइश कर एस्टीमेट तैयार किया। बुधवार को कार्य शुरू हो गया। सड़क के निर्माण में 9.94 लाख रुपये खर्च होंगे। विधायक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अधिक सुविधाएं दी जा रहीं। सरकार का मंशा है कि मरीजों को सरकारी अस्पतालों में ही सभी सुविधाएं मिलें, ताकि निजी अस्पताल न जाना पड़े। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सड़...