गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। बारिश के बाद जलभराव का गंदा पानी लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। गंदे पानी से पैदल चलने और भीगने से लोगों के शरीर पर लाल चकते और खुजली की समस्या तेजी से बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 40 मरीज इसी समस्या के पहुंच रहे हैं। एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में त्वचा संबंधी समस्याओं के मरीज बड़ी संख्या पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकांश मरीज पैरों पर रेशे, खुजली और लाल चकते की शिकायत लेकर आ रहे हैं। ड्रमोटोलॉजिस्ट डा. एके दीक्षित का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़कों और गलियों में जमा गंदा पानी बैक्टीरिया और संक्रमण का बड़ा कारण बन रहा है। ऐसे पानी के सीधे संपर्क में आने से त्वचा पर संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में यह समस्या तेजी से फैल रही है। अस्पताल पहुंच रहे मरीजों में अधि...