गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर मरीज के पेट से आठ इंच लंबी प्लास्टिक की बोतल निकाली है। मरीज 15 दिन से दर्द से कराह रहा था। अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच के बाद सफल सर्जरी की गई। नंदग्राम निवासी 62 वर्षीय मरीज को पेट में दर्द हो रहा था। उन्होंने एमएमजी अस्पताल में फिजिशियन को दिखाया तो सर्जन के लिए रेफर कर दिया गया। सर्जन डॉ. मिलिंद गौतम को मरीज ने बताया कि एक दिन घर में अचानक नीचे बैठ गया। उस समय लाइट नहीं आ रही थी। इससे प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की बोतल चली गई। इसके बाद डॉ. मिलिंद ने अल्ट्रासाउंड समेत कई जांच कराई। रिपोर्ट में पेट के अंदर ठोस वस्तु के फंसे होने के संकेत मिले। इसको देखते हुए मरीज को सोमवार को भर्ती कर लिया गया। मंगलवार को डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. इकरा, नर्सिंग स्टाफ...