गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाजियाबाद। वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण एमएमजी अस्पतालों में सोमवार को बेड फुल हो गए। नए मरीजों को बेड के लिए तीन घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। वार्ड से मरीजों को डिस्चार्ज मिलने के बाद नए मरीजों को भर्ती किया गया। इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज दिया गया। एमएमजी अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को कुल 2477 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें 1164 महिला, 876 पुरुष और 437 बच्चे शामिल रहे। इमरजेंसी में 91 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। ओपीडी में आने वाले मरीजों में बुखार, खांसी, नजला, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ की बीमारी के रहे। अस्पताल में 600 से ज्यादा सांस के मरीजों को इलाज दिया गया। हालत यह रही कि अस्पताल के सभी बेड पूरी तरह से फुल हो गए। नए मरीजों को भर्ती करने के लिए पुराने मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने का...