गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को एमएमजी अस्पताल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को देखते हुए नगर निगम ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। नगर निगम के श्वान दस्ते ने अस्पताल परिसर और आसपास घूम रहे लावारिस कुत्तों को पकड़कर गाड़ियों में बंद किया। अस्पताल में कुत्तों की बड़ी संख्या लंबे समय से परेशानी का कारण बनी हुई है। मरीजों और तीमारदारों ने कई बार शिकायत की थी कि कुत्ते वार्ड तक घुस जाते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। कार्यक्रम के मद्देनजर निगम की टीम ने मंगलवार को लगातार अस्पताल में चक्कर लगाकर कुत्तों को पकड़ा। नगर निगम के उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा न हो और अस्पताल का वातावरण स...