गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद। जिले के एमएमजी अस्पताल में दो संकाय के मेडिकल शिक्षण कोर्स की मंजूरी मिल गई है। अस्पताल में नेत्र रोग विभाग और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) कोर्स के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए अस्पताल ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एमएमजी अस्पताल में रोजाना 2500 मरीज ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचते है। इनमें से 250 से ज्यादा मरीज नेत्र रोगों से संबंधित उपचार के लिए आते हैं। जबकि इमरजेंसी में पूरे दिन 300 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने नेत्र रोग विशेषज्ञ और इमरजेंसी मेडिसिन संकाय के लिए डीएनबी कोर्स के लिए आवेदन किया था। डिप्लोमा ऑफ नेशनल मेडिकल बोर्ड से दोनों संकाय के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसी क्रम में संयुक्त जिला अस्पताल ने भी एमएमजी ...