गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- अच्छी खबर पहले जांच के लिए मरीजों को करना पड़ रहा था 21 दिन का इंतजार, खाना खाकर जांच के लिए आ रहे मरीजों को दी जा रही अगले दिन की तारीख गाजियाबाद, संवाददाता। एमएमजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया। पहले मरीजों को जांच के लिए 21 दिनों तक का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब केवल उन मरीजों को अगले दिन की तारीख दी जा रही है, जो खाना खाकर जांच के लिए पहुंच रहे हैं। एमएमजी अस्पताल में सोमवार को 2422 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। इनमें से 50 मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सलाह दी गई। फिजिशियन और सर्जन की सलाह पर 44 मरीजों की जांच कर दी गई, जबकि छह मरीजों को मंगलवार को जांच के लिए बुलाया गया। इन मरीजों ने बताया कि उन्होंने सुबह उठने के बाद चाय और बिस्कुट खा लिए थे। अल्ट्रासाउंड जां...