गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। एमएमजी और महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा गुरुवार को रास्ते खुलने के बाद दोबारा सामान्य हो सकेंगी। कांवड़ यात्रा की वजह से गोशाला अंडरपास और जीटी रोड से वाहनों का आवागमन बंद था। इससे एक स्पताह से मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे। एमएमजी के सीएमएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि गुरुवार तड़के तक पुलिस-प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन को खत्म कर दिया जाएगा। इससे राहत मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...