गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल के सीटी स्कैन केंद्र में सोमवार को पूरे दिन जांच कार्य ठप रहा। केंद्र की इन्टरनेट इंटरनेट सेवा बाधित होने की वजह मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे सर्वर पर जांच की वीडियो अपलोड नहीं हो सकी। इसके कारण जांच का कार्य प्रभावित रहा। एमएमजी अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर के कमरा नंबर-34 सी के बाहर पर सोमवार को मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। सुबह आठ बजे से ही केंद्र में जांच नहीं हो सकी। केंद्र के कर्मचारियों के मुताबिक इन्टरनेट का केबिल बंदरों द्वारा तोड़ने की वजह से लखनऊ स्थित कंपनी के सर्वर को जांच का डाटा शेयर नहीं किया जा सका। इससे स्थानीय स्तर पर कर्मचारी बेबस नजर आए। तकनीकी खराबी की वजह से मरीज दोपहर बाद तक भी जांच के लिए खड़े रहे। लेकिन किसी भी मरीज की जांच नहीं हो सकी। हालांकि कर्...