गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल के सामने लगी बल्लियों को शुक्रवार को हटा लिया गया। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को राहत मिली। साथ ही अस्पताल के सामने लगने वाले जाम से भी शुक्रवार को राहत मिल गई। शिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंदिर से लेकर अस्पताल के आगे तक बेरिकेड कर दी थी। इससे वाहनों के आवागमन के साथ मरीजों के अस्पताल आने में भी दिक्कत हो रही थी। बल्लियों की बेरिकेड को अस्पताल से मंदिर के पास तक हटा लिया गया है। सीएमएस डा. राकेश कुमार का कहना है कि बल्लियां हटने से अस्पताल आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...