गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल के बाहर दोनों मुख्य गेटों के बीच ठेली-पटरी और ढ़ाबा संचालकों के अतिक्रमण से जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे एंबुलेंस के साथ मरीजों को निकलने में भी मशक्कत करनी पड़ती है। अतिक्रण हटाने को लेकर अस्पताल प्रबंधक डीसीपी ट्रैफिक और नगरायुक्त को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। एमएमजी अस्पताल जनपद का सबसे बड़ा चिकित्सालय है। अस्पताल में रोजाना ढाई से तीन हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को एंबुलेंस से इमरजेंसी से आवागमन में परेशानी हो रही है। दोनों मुख्य गेटों के सामने पुल के नीचे अनाधिकृत रूप से ई-रिक्शा एवं अन्य वाहन खड़े रहते थे। पुल के नीचे बैरिकेडिंग होने के बाद अवैध रूप से लगे ठेली-पटरी और ढ़ाबों ने अस्पताल के बाहर ही अपना ठीया बना लिया है। इससे जाम क...