गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में नई बिल्डिंग के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए अस्पताल के सीएमएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में सभी अस्पतालों के सीएमएस, सीएमओ के प्रतिनिधि और विभागीय सिविल इंजीनियर को शामिल किया गया है। टीबी अस्पताल को तोड़ने और वहां से निकलने वाले मलबे की नीलामी की प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूरा कराने में कमेटी मॉनिटरिंग करेगी। एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार का कहना है कि टीबी अस्पताल को तोड़ने के लिए कमेटी की देखरेख ऑनलाइन निविदा मांगी जाएगी। टीबी अस्पताल के तोड़ने से निकलने वाले मलबे की सबसे ज्यादा नीलामी लगाने वाले को ध्वस्तीकरण का ठेका दिया जाएगा। मलबे की नीलामी से प्राप्त धनराशि सरकारी खजाने में जमा कराई जाएगी। खाली भूमि पर एमएमजी की 200 बेड की नई ब...