पटना, दिसम्बर 13 -- मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (एमएमजीएसवाई) के तहत अब तक 34 हजार 59 किमी सड़कों का निर्माण हो चुका है। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन सड़कों का निर्माण होने से 24 हजार से अधिक गांवों को पक्की सड़कों की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की शुरुआत वर्ष 2013 में की गई थी। इस योजना के तहत 43 हजार 423 किमी लंबाई की कुल 31 हजार 594 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसमें से 78 प्रतिशत से भी अधिक परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। यह राज्य में ग्रामीण संपर्कता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना में मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 2345.42 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। इसके बाद मधुबनी 2240 किमी, अररिया 2137 किमी और पूर्वी चंपारण 1973 किमी प्र...