पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डिस्ट्रिक क्रिकेट लीग के छठे मुकाबले में एमएमएमसीसी ने एक बार फिर अपने संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत स्पोर्ट्स एकेडमी को 5 विकेट से शिकस्त दी। डीएसए ग्राउंड में हुए इस मैच में दर्शकों ने गेंद और बल्ले के बीच कड़ा संघर्ष देखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीत स्पोर्ट्स की टीम निर्धारित 25 ओवर भी नहीं खेल सकी और 85 रनों पर ढेर हो गई। टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में दिखे। रोशन ने 15, शदाब ने 13 और तौफीक ने 10 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन एमएमएमसीसी के गेंदबाजों ने किसी भी समय पकड़ ढ़ीली नहीं की। शांतनु ने 5 ओवर में मात्र 9 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि अमित राज ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कुमार आदर्श ने 6 ओवर में 30 रन देकर...