गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में बीटेक के छात्रों के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की पढ़ाई नए सत्र से अनिवार्य होगी। इसके लिए एमएमएमयूटी में तीन करोड़ 17 लाख की लागत से एआई लैब तैयार किया जा रहा है। छह माह के अंदर लैब को तैयार करने की योजना है। विश्वविद्यालय छात्रों को एआई की माइनर डिग्री भी देगा। एआई लैब को तैयार करने में कंप्यूटर साइंस के राकेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीटेक के छात्रों को एआई की माइनर डिग्री दी जाएगी। यह माइनर डिग्री पाठ्यक्रम कुल 20 क्रेडिट का होगा। बी-टेक की किसी भी शाखा का द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी यह माइनर डिग्री पाठ्यक्रम ले सकेगा। माइनर डिग्री में विद्यार्थी को एआई से संबंधित 4-4 क्रेडिट के कुल पांच पेपर पढ़ने होंगे। विवि का म...