गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय की ओर से योग साहित्य: पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी एवं अध्यक्ष पुस्तकालय प्रो. एसके श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ। कुलसचिव ने योग से संबंधित पुस्तकों के नियमित अध्ययन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी माध्यम है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। प्रदर्शनी में योग से संबंधित विभिन्न प्रकाशकों और लेखकों के लिखित प्रमुख पुस्तकों को अध्ययन हेतु प्रदर्शित किया गया। इन पुस्तकों में योगासन, प्राणायाम, ध्यान, आयुर...