गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की 39वीं बैठक शनिवार को कुलपति प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय हुआ कि औषधि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से संचालित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बी फार्मा में 60 सीटों को बढ़ाकर शैक्षणिक सत्र 2026-27 से 100 सीटें की जाएंगी। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बताया गया कि एमएमएमयूटी में वर्ष 2021-22 से बैचलर ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम में 60 सीटें हैं, जो फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के मानक के अनुसार चल रहे हैं। विश्वविद्यालय में वर्तमान में फार्मेसी के जो संसाधन हैं, उसके अनुसार 100 सीटों की भी मान्यता मिल सकती है। इसी देखते हुए बी फार्म की सीटें बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इस मंजूरी के आधार पर ...