गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। मंगलवार को बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के साथ उत्तरकुंजी भी बांट दी गई। इससे हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में पेपर वापस करते हुए परीक्षा निरस्त कर दी गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा थी। बेसिक सर्वे (पेपर कोड बीसीई-213) पेपर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक थी। छात्रों को प्रश्नपत्र के साथ उत्तरकुंजी भी बांट दी गई। उसमें न्यूमेरिकल के सवालों के जवाब दिए गए थे। कुछ छात्र उससे सवाल हर करने लगे। वहीं बाकी छात्रों ने मामले की शिकायत कर दी। कक्ष निरीक्षकों ने जांच...