गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर के लिए पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिष्ठाता शोध के प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर (जुलाई 2025 से शुरू हो रहे सेमेस्टर) के लिए इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में पीएचडी में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। बताया कि एमएमएमयूटी में वर्ष में दो बार पीएचडी एडमिशन होता है। पीएचडी में प्रवेश विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून शाम पांच बजे तक है। प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे। आवेदन पोर्टल का लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा...