गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वाविद्यालय के गणित एवं वैज्ञानिक संगणन विभाग की ओर से गणित में नवीन प्रगति और इंजीनियरिंग में इसका विकास (रिसेंट एडवांसेज इन मैथमेटिक्स एंड इट्स इवोल्यूशन इन इंजीनियरिंग) विषय दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन छह दिसंबर को होगा। सुबह 10 बजे आर्यभट्ट सभागार में में सम्मेलन का उद्घाटन व सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी करेंगे। जबकि, मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति प्रो संजीव कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी पटना के प्रो. ओमप्रकाश मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...