गोरखपुर, अप्रैल 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) को राष्ट्रीय, दक्षिण एशिया और एशिया स्तर तक की अच्छी रैंकिंग के लिए बधाई दी। साथ ही यह अपेक्षा भी की कि विश्वविद्यालय आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 50 और साउथ एशिया स्तर पर टॉप 100 के अंदर की रैंकिंग हासिल करेगा। सीएम योगी सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 91.22 करोड़ रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास तथा शिक्षकों-शोधार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 76 नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि जिस कार्य के लिए उनका चयन हुआ है, उन पर खुद को साबित करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विकास...