गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बीटेक छात्रों न केवल इंजीनियरिंग की डिग्री देगा, बल्कि उन्हें इंटरडिसिप्लिनरी अध्ययन (एक से अधिक विषयों के ज्ञान) का भी ज्ञान देगा। इसके लिए एमएमएमयूटी ने पहली बार अलग-अलग पाठ्यक्रम के 32 माइनर कोर्स तैयार किए हैं, जिसकी पढ़ाई इसी सत्र से शुरू की जाएगी। बीटेक के सभी विद्यार्थियों को माइनर कोर्स की डिग्री लेना अनिवार्य होगा। एमएमएमयूटी प्रशासन ने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। यह माइनर डिग्री पाठ्यक्रम कुल 20 क्रेडिट के होंगे, जो 4-4 क्रेडिट में विभाजित किए गए हैं। इसके तहत कुल पांच पेपर विद्यार्थियों को पढ़ने होंगे। एमएमएमयूटी प्रशासन का मानना है कि इससे छात्रों को तकनीकी ज्ञान तो होंगे ही साथ ही समय के अनुसार उन्हें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)...