गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर की प्रमुख सड़कों पर स्मार्ट हाइब्रिड सोलर लाइटें लगाने के लिए नगर निगम ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया था, जिस पर 10 कंपनियों ने आवेदन किया है। सभी ने 60 और 80 वाट की सोलर लाइटों के नमूने निगम को सौंपे हैं। ये नमूने बिजली उत्पादन की प्रमुख कंपनियों के हैं। नगर निगम ने इन लाइटों की गुणवत्ता और प्रदर्शन की जांच के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) की तकनीकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। एमएमएमयूटी की टीम परीक्षण के बाद तय करेगी कि कौन सी कंपनी की स्मार्ट हाइब्रिड सोलर लाइटें बेहतर हैं। इसके बाद नगर निगम उन कंपनियों में से एक को 21 करोड़ रुपये की इस परियोजना का ठेका देगा। यह स्मार्ट हाइब्रिड सोलर लाइटें इस वजह से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कम चार्जिंग की स्थ...