गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- भारत के शामिल संस्थानों में विश्वविद्यालय को मिला 65वाँ स्थान गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय रैंकिंग एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान सुदृढ़ करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, विश्वविद्यालय को अपने प्रथम प्रयास में ही 'टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2025' में विश्व के 1201-1500 रैंक बैंड में स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि, भारत के शामिल संस्थानों में विश्वविद्यालय को 65वाँ स्थान मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में शामिल होना शिक्षण, शोध, और नवाचार में उत्कृष्टता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। बता दे कि इस रैंक...