गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आईआईटी की ओर से संचालित एनपीटेल (नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इन्हेंस्ड लर्निंग) पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जनवरी से अप्रैल के बीच एनपीटेल की ओर से आयोजित परीक्षाओं में एमएमएमयूटी के बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा प्रकृति और श्रेया ने बेसिक प्रिंसिपल्स एंड कैलकुलेशन्स इन केमिकल इंजीनियरिंग नामक पाठ्यक्रम में कुल 100 में से 98 अंक प्राप्त कर न केवल एनपीटेल का सर्वोच्च प्रमाणपत्र एलीट प्लस गोल्ड प्राप्त किया है, बल्कि देश में शीर्ष पर रहे हैं। इसके अलावा अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एमएमएमयूटी के कुल 1097 विद्यार्थियों ने एनपी टेल पोर्टल पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में ...