गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सुबह करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट से धुआं उठते ही वहां मौजूद छात्र और कर्मचारी घबराकर बाहर निकल आए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत सूचना पाकर कैंट इंस्पेक्टर संजय सिंह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग ज्यादा फैलने से पहले ही बुझा दी गई और किताबों तक नहीं पहुंच पाई। लाइब्रेरी में मौजूद छात्रों ने बताया कि अचानक धुआं उठने से कुछ देर तक कुछ समझ नहीं आया। एक छात्र ने कहा, हम सब बहुत डर गए थे, बाहर निकलते समय यही डर था कि कहीं आग किताबों तक न पहुंच जाए। वहीं, एक कर्मचारी ने बताया कि बिजली की चिंगारी पहले वायरिंग में दि...