गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और मदद सेवा संस्था की तरफ इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने जागरूकता यात्रा निकाली। धर्मशाला बाजार से निकली यात्रा आसपास के मोहल्लों से होकर गुजरी। विद्यार्थियों ने स्लोगन युक्त तखक्तियां अपने हाथों में लिए थे। क्लीन गोरखपुर, ग्रीन गोरखपुर, स्वच्छ गोरखपुर, स्वस्थ गोरखपुर का उद्घोष करते नजर आए। संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर गौरव शर्मा ने एमएमएमयूटी से सोशल इंटर्नशिप किया गया है। इस इंटर्नशिप में लगभग 80 घंटे का सेवा का काम विभिन्न क्षेत्र में विद्यार्थी करेंगे। इसके बाद संस्था समारोह में प्रमाणपत्र देगा। यात्रा के संयोजक इंजीनियर मनीष कुमार यादव ने कहा कि यात्रा में सभी विद्यार्थियों ने अपने मनोयोग से प्रदर्शन किया है। यात्रा का समापन श्री गुरुद्वारा कमेटी, ज...