गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) भारत सरकार की पेयर योजना के तहत 'सस्टेनेबल स्मार्ट माइनिंग' विषय पर आईआईटी धनबाद के सहयोग से शोध करेगा। इस उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने 17 करोड़ के पांच प्रस्ताव आईआईटी धनबाद को भेजे हैं, जिसमें 12 शोधार्थियों की मांग भी की गई है। पेयर योजना समन्वयक डॉ. एल विट्ठल गोले के अनुसार, एमएमएमयूटी को एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल होने के कारण यह अवसर मिला है। इस शोध परियोजना में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिस्ट्री विभाग के 15 फैकल्टी सदस्य शामिल होंगे। 'वेस्ट टू वेल्थ' थीम पर आधारित यह शोध माइनिंग से जुड़े नए मानकों, सप्लाई चेन और वेस्ट मटेरियल के पुनः उपयोग पर केंद्रित हो...