गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) और पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) को बार फिर से विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में जगह मिली है। दोनों संस्थानों ने टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग-2025 में जगह बनाई है। इस रैंकिंग में भारत से कुल 135 सरकारी, गैर सरकारी विश्वविद्यालयों और संस्थानों को ही जगह मिली है। भारत से शामिल विश्वविद्यालयों में प्रदेश के केवल चार राज्य विश्वविद्यालय ही इस सूची में शामिल हुए हैं। इनमें एमएमएमयूटी, डीडीयू के अलावा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी शामिल हैं। इनमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय को 1001 से 1500 रैंक बैंड में जगह मिली हैं, जबकि, एमएमएमयूटी...