गोरखपुर, मई 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में बीटेक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी। बीटेक के आठ विषयों में प्रवेश को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीटेक में सभी प्रवेश जेईई मेन की मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में प्रवेश को लेकर सूचना अपलोड कर दी गई है। एमएमएमयूटी में बीटेक में कम्प्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (इलेक्ट्रॉनिक्स), इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और केमिकल इंजीनियरिंग विषयों की पढ़ाई होती है। बीटेक की कुल 1189 सीटें हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए 1086 और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 103 सीटें उपलब्ध हैं। बीबीए प्रथम वर्ष, बीटेक द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्...