गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 46 नियमित शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक के पद शामिल हैं। इसके लिए 68 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 17 सितंबर से लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। लंबे समय तक शिक्षकों की नियुक्ति न होने की वजह से विश्वविद्यालय का शिक्षक छात्र-अनुपात काफी बिगड़ गया था। इसका प्रभाव विश्वविद्यालय की रैंकिंग पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष तक कुल 76 शिक्षकों की नियुक्ति विश्वविद्यालय में हुई है। इसके अलावा कुछ शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए और दो शिक्षकों का निधन हो चुका है। यही वजह है कि 46 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें 23 ...