गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और इन्फ्लिबनेट सेंटर (इंफॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर) गांधीनगर, गुजरात के बीच लाइब्रेरी में सहयोग के लिए राजभवन में एक करार हुआ है। यह समझौता राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में हुआ है। इस मौके पर डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय में इन्फ्लिबनेट की ओर से विकसित शोधपरक डिजिटल सेवाओं का लाभ छात्रों को मिलेगा। शिक्षकों, शोधकर्ताओं एवं छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की ई-लाइब्रेरी, शोध प्रबंधन, शोध गुणवत्ता जांच, डिजिटल थीसिस, ई-सामग्री प्रबंधन और अनुसंधान सूचना नेटवर्क जैसी...