मधेपुरा, जनवरी 13 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित एमएमएमभी डिग्री कालेज में स्नातक पार्ट वन के प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। सोमवार को गृह विज्ञान और संगीत विषय की परीक्षा ली गई। मौके पर प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वाह्य और आंतरिक परीक्षकों की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार को ली जाएगी। मौके पर गृह विज्ञान के परीक्षक प्रो. अनोखा कुमारी, संगीत विषय के परीक्षक प्रो. काजल कुमारी के अलावा प्रो. किशोर झा, डा. जया कुमारी, प्रो. विजया कुमारी, प्रो. सुमन कुमार, प्रो. ढुनमुन कुमार, प्रो. अमन कुमार, प्रो. काजल कुमारी, डा. सत्यप्रकाश झा, डा. जावेद आलम और बिजेंद्र राम सहित कई कालेज कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...