गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। हर घर तिरंगा अभियान के तहत एमएमएच कॉलेज की तरफ से बुधवार को तिरंगा रैली निकाली गई। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. भीष्म कपूर के नेतृत्व में एनसीसी व एनएसएस कैडेट समेत समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने रैली में हिस्सा लिया। रैली के दौरान हाथ में तिरंगा थामे विद्यार्थियों ने भारत माता के जयकारे लगाए और वीर शहीदों के बलिदान को नमन किया। साथ ही कॉलेज में देशभक्ती गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता भी कराई गई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएस यादव, कॉलेज डीन प्रो. प्रकाश चौधरी, प्रो. वीरेंद्र यादव, डॉ. मदन लाल, एनएसएस अधिकारी डॉ. रविंदर कुमार, प्रो. जमुना प्रसाद, प्रो. स्मृति रायजादा, डॉ. राजपाल त्यागी, प्रो. मृदुला वर्मा, प्रो. रेखा शर्मा, डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. विनीता धीरान, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. रजनी, डॉ. अजय राकेश, डॉ. स...