गाज़ियाबाद, जून 4 -- गाजियाबाद। जिले के एमएमएच कॉलेज में एलएलबी की सीटें बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने बुधवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। संगठन और विद्यार्थियों ने सीटों की संख्या 120 से बढ़ाकर 420 करने की मांग की है, ताकि गरीब विद्यार्थी भी वकालत की पढ़ाई कर अपने सपनों को पूरा कर सकें। जिले में एमएमएच कॉलेज एकमात्र राजकीय कॉलेज है, जहां एलएलबी की पढ़ाई होती है। इसके अलावा सभी कॉलेज निजी हैं, जहां भारी भरकम फीस ली जाती है। कम फीस के चलते आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी एमएमएच कॉलेज में एलएलबी के लिए आवेदन करते हैं, मगर सीटें कम होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। हर साल विद्यार्थी सीट बढ़ाने की मांग करते हैं। लेकिन कॉलेज में एलएलबी की सीटें नहीं बढ़ाए जाने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी है। परेशानी को ...