गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। तीन वर्षीय एलएलबी की पहली मेरिट के दाखिले मंगलवार को पूरे हो गए। एमएमएच कॉलेज में पहली मेरिट में एलएलबी की 32 फीसदी सीटें फुल हो गईं। इसमें सबसे अधिक दाखिले अनारक्षित और ओबीसी वर्ग में हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ स्नातक की खाली सीटों के लिए पांचवीं मेरिट आज जारी होगी। जिले में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की 29 कॉलेजों में 4,860 के लिए पहली मेरिट 12 सितंबर को जारी हुई। दाखिले 13 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक हुए। इसमें एमएमएच कॉलेज जिले का एकमात्र सरकारी कॉलेज है, जहां तीन वर्षीय एलएलबी की पढ़ाई होती है। कॉलेज में एलएलबी की कुल 120 सीटें हैं। इनमें से 39 सीट पहली मेरिट में फुल हुई हैं, हालांकि अंतिम दिन होने के बावजूद कॉलेज में कम छात्र पहुंचे जिससे दाखिले भी कम हुए। पहले दिन पांच, दूसरे ...