गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- गाजियाबाद। जिले में एलएलबी की 4620 सीटों के लिए शनिवार से दाखिले शुरू होंगे। एकमात्र सरकारी कॉलेज एमएमएच में कुल 120 सीट पर 20 गुना आवेदन हुए हैं, यानि एक सीट पर दाखिले के लिए 20 छात्रों की दावेदारी है। जिले के 25 निजी कॉलेजों में ज्यादातर में सीटों से अधिक आवेदन हुए हैं। ऐसे में दाखिलों को लेकर मारामारी रहेगी। मॉडल टाउन स्थित एमएमएच जिले का एकमात्र राजकीय डिग्री कॉलेज है जो एलएलबी में डिग्री प्रदान करता है। निजी कॉलेजों की अपेक्षा यहां एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की बहुत ही कम फीस है। इसलिए कानून की पढ़ाई के लिए एमएमएच कॉलेज छात्रों-छात्राओं की पहली पसंद रहता है। एमएमएच कॉलेज में एलएलबी की कुल 120 सीटें हैं जिन पर इस साल लगभग 2,000 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इस हिसाब से हर एक सीट पर 20 छात्रों की दावेदा...