गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के कॉलेजों में एलएलबी की पहली मेरिट में दाखिले जारी हैं। दूसरे दिन सोमवार को कॉलेज पहुंचने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ, लेकिन ज्यादातर जानकारी और प्रॉस्पेक्टस लेकर चले गए। एमएमएच में सोमवार को 22 दाखिले हुए। मंगलवार को दाखिलों का अंतिम दिन है। वहीं, परास्नातक के लिए कल दूसरी मेरिट जारी होगी। जिले के 29 कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम की 4860 सीटें हैं। तीन वर्षीय एलएलबी के लिए पहली मेरिट के दाखिले 13 सितंबर से शुरू हुए। 16 सितंबर दाखिलों की अंतिम तिथि है। ऐसे में मेरिट में शामिल छात्रों के पास दाखिले का आज आखिरी मौका है। एमएमएच कॉलेज में पहले दिन जहां केवल पांच ही दाखिले हुए। वहीं, दूसरे दिन सोमवार को 22 दाखिले हुए। एमएमएच में एलएलबी की 120 सीट में से अब तक 27 ...