हाथरस, दिसम्बर 25 -- हाथरस। कलेक्ट्रेट स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को सीडीओ पीएन दीक्षित ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। स्पर्धा के अंतर्गत 100, 200 और 500 मीटर दौड़ के साथ-साथ वॉलीबॉल एवं कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हाथरस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिकंदराराऊ स्थित एमएमआईटी (राजकीय पॉलिटेक्निक) सलेमपुर की टीम ने प्रतिभाग करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कुलदीप, केशव, सुनील, विष्णु, भारत, आयुष, मित्रराज, आदित्य, दीपक, विकास, अभिषेक, सुमित एवं तरुण ने सहभागिता की। प्रधानाचार्य डॉक्टर सोनवीर सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जव...