बदायूं, मई 6 -- एमएफ हाइवे पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी। बाइक में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामला एमएफ हाइवे स्थित शेरा टेंट हाउस के पास का है। यहां के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर के रहने वाले गौरव पुत्र भजन सिंह ने फाइनेंस कंपनी से लोन पर बाइक खरीदी थी। आरोप है कि गौरव पिछले कुछ समय से किस्तों का भुगतान नहीं कर रहा था। इसी सिलसिले में दोपहर के वक्त फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारी बाइक की बरामदगी के लिए निकले थे। गौरव को वजीरगंज में देखा गया तो कर्मचारियों ने उसे रोककर किस्त की मांग की और बाइक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। इसी दौरान गौरव ने अचानक बाइक से पेट्रो...