बदायूं, अप्रैल 24 -- बदायूं। उसावां थाना क्षेत्र के मिल्किया और मरौरी गांव के बीच बुधवार देर रात एमएफ हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर में बुलंदशहर जिले के युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा उस वक्त हुआ जब मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गिलोर निवासी जितेंद्र 45 वर्ष पुत्र कृष्णपाल अपने ट्रक में चावल लादे हुए मिल्किया और मरौरी गांव के बीच खड़ा था। तभी बुलंदशहर जिले की खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर चित्तौला निवासी बिलाल 25 वर्ष पुत्र नूर हसन अपने ट्रक में दाल लेकर तेज रफ्तार में पीछे से आ पहुंचा और खड़े ट्रक से भिड़ गया। हादसे के समय ट्रक में मौजूद बुलंदशहर के ही गांव लालपुर चित्तौला निवासी सलमान 22 वर्ष...