बदायूं, मई 2 -- मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाइवे पर शराब के ठेके के सामने नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर जांच शुरू की तो युवक की पहचान बिसौली के मोहल्ला कटरा निवासी नीरज सिंह के रूप में हुई। नीरज की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू की तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत डूबने से होना पाया गया है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाइवे स्थित गल्ला गोदाम के पास स्थित शराब ठेके के सामने का है। परिवार के लोगों ने बताया कि नीरज बुधवार शाम करीब आठ बजे घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। गुरुवार को उनका शव मिलने की सूचना मिली, तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि नीरज घड़ी मिस्त्री थे और शराब पीने के आदी थे...