बदायूं, फरवरी 10 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बिसौली क्षेत्र के बदायूं-मुरादाबाद हाइवे पर भटपुरा गांव के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार रवि 24 वर्ष पुत्र सोहन पाल निवासी वार्ड 10 दीपक टॉकीज बिसौली की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब पवन अपने पिता छुट्टन को देखने चंदौसी रवि के साथ जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने घायल पवन को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रवि के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। अज्ञात ट्रक चालक की तलाश के लिए पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।रवि की मौत से परिवार में कोहराम ...