बदायूं, अगस्त 10 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित गांव दहेमी पराग दुग्ध फैक्ट्री के पास पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। हादसा शनिवार रात करीब 8:30 बजे हुआ। वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन के रहने वाले शेर सिंह 38 वर्ष पुत्र फूलचंद अपनी ससुराल अलापुर थाना क्षेत्र के गांव उपरैला से बदायूं की तरफ से वजीरगंज होते हुए अपने गांव बगरैन जा रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक हाईवे पर गिर पड़ा। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने घटना देखी तो मौके पर भीड़ जुट गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी ह...