रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार देर शाम बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी। युवक की शिनाख्त मल्टी नेशनल कंपनी (एमएनसी) के सर्विस इंजीनियर के रूप में हुई है। पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि कंपनी के काम के सिलसिले में युवक कुछ महीने पहले ही रुद्रपुर आया था। जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से टिहरी गढ़वाल निवासी 45 वर्षीय आलेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट के चचेरे भाई शिवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आलेंद्र नोयडा की एक मल्टी नेशनल कंपनी के नॉर्थ इंडिया के सर्विस इंजीनियर थे। उनकी पत्नी और दो बेटे देहरादून के जोगीवाला में रहते हैं। कुछ महीनों से वह आवास विकास में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। गुरुवार देर शाम आलेंद्र काशीपुर रोड...