नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हौजखास इलाके में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक द्वारा पीछे से टक्कर मारने और फिर बाइक सहित 30 फीट से ज्यादा घसीटने का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक एमएनसी कंपनी में उच्च पद पर काम करता था। हौजखास थाना पुलिस ने युवक के पिता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय सुशांत शर्मा परिवार के साथ चिराग दिल्ली इलाके में रहता था। वह नोएडा स्थित एक एमएनसी में कार्यरत था। वह मूलत: शताब्दी नगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। 18 मई की रात वह द्वारका स्थित अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान चार्ज करो आउटलेट के सामने चिराग दिल्ली मेट्र...