जमशेदपुर, मई 17 -- मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) की ओर से कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए आयोजित समर कैंप सनबीम में बच्चों ने खूब मस्ती की। कैंप में 50 छात्रों ने भाग लिया और रचनात्मकता, शारीरिक फिटनेस तथा टीमवर्क को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कैंप की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसका उद्देश्य बच्चों में माइंडफुलनेस और फिटनेस को बढ़ाना था। इसके बाद प्रशिक्षित पेशेवरों की देखरेख में कला और शिल्प कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने पॉट पेंटिंग और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि के तहत अपशिष्ट सामग्री से फोटो फ्रेम बनाना सीखा। इसके अलावा, इंटरैक्टिव गेम्स, अंताक्षरी और खजाने की खोज जैसी रोमांचक गतिविधियों ने पूरे कैंप का माहौल जीवंत बनाए रखा और छात्रों में टीम भावना तथा संवाद कौशल को भी विकसित...